uttarakhandgraminbank.com :: left_rudseti.jpg
uttarakhandgraminbank.com :: right_rudseti.jpg

RUDSETI

उत्तराखंड ग्रामीण बैंक(पूर्व उत्तरांचल ग्रामीण बैंक)द्वारा राज्य सरकार के सहयोग से पिथौरागढ़ में रूडसेट संस्थान की स्थापना दिनांक ०२.१०.२००८ को की गयी है। वर्तमान में यह संस्थान कुमौर चौराहा पिथौरागढ़  में स्थापित किया गया है।

यह संस्थान भारत सरकार/राज्य सरकार तथा नाबार्ड के सहयोग से संचालित है जिस हेतु उत्तराखंड ग्रामीण बैंक(पूर्व उत्तरांचल ग्रामीण बैंक) नोडल एजेन्सी के रूप में कार्य करता है। संस्थान के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को उन व्यवसायों पर प्रशिक्षण दिया जाता है जो स्थानीय आवष्यकताओं पर आधारित हैं। साथ ही उनमें उत्कृष्ठ प्रबंधन एवं सफल उद्यमी के गुण भी विकसित किये जाते है।

इस केन्द्र में ग्रामीण बेरोजगार युवकों को प्रषिक्षण प्रदान कर उन्हें बैंक ऋण की सहायता से स्वरोजगार के साधन उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम

  • मोबार्इल रिपेयरिंग,
  • सिलार्इ-कढ़ार्इ प्रशिक्षण, 
  • ब्यूटी पार्लर, 
  • मत्स्य पालन,
  • मधुमक्खी पालन

इत्यादि आयोजित किये जाते हैं। रोजगार स्थापित करने के बाद भी यह संस्थान युवाओं को वांछित मार्गदर्षन भी प्रदान करता है।

रूडसेट संस्थान अपने प्रशिक्षनार्थीयों के लिए एक मित्र, दार्शनिक एवं मार्गदर्शक के रूप में कार्य करता है ताकि ग्रामीण युवा केवल रोजगार प्राप्ति तक ही सीमित न रहें अपितु वे अपने पैरों पर खड़े होकर सफल उद्यमी बन सकें तथा भविष्य में देश के आर्थिक विकास में भी सहयोग बन सकें।

इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु सम्पर्क करें

श्री पी. आर. दुगताल

निदेशक,
रूडसेट संस्थान,
उत्तराखंड ग्रामीण बैंक,कुमौर चौराहा
,पिथौरागढ़
05964-223079,
9410159732