uttarakhandgraminbank.com :: left_vision.jpg
uttarakhandgraminbank.com :: right_vision.jpg

Vision & Mission

दृष्टि व लक्ष्य

दृष्टि

कार्य में उत्कृष्टता एवं पारदर्शिता, ग्राहकोन्मुखी सेवा, क्षेत्र में विकास हेतु नवोन्मेषी अवधारणा के साथ     निरन्तर  लाभार्जन करते हुए "उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक" को उत्तराखण्ड राज्य का "उत्तम बैंक" बनाना।

लक्ष्य

  • बैंक में सभी प्रकार की तकनीकी आधारित बैंकिंग सेवायें उपलब्ध कराना।
  • राज्य के पर्यटन एवं "द्योगिक विकास में सहभागिता।
  • शाखा के विस्तृत नेटवर्क एवं वित्तीय समावेशन के माध्यम से सभी परिवारों को बैंक से जोड़ना।
  • सेवा क्षेत्र के ग्रामों का अंगीकरण एवं समस्त किसानों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराना।
  • ग्रामीण युवा शक्ति को रोजगार के अवसर प्रदान कर, उत्तराखण्ड में बैंक की प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराना।

Vision & Mission

Vision

To make "Uttarakhand Gramin Bank" the "Uttam Bank" of Uttarakhand state by providing customer oriented services, maintaining transparency & excellence in banking, development oriented approach with innovative concepts and by earning continuous profit.

Mission

  • To provide all kinds of technology based Banking Services.
  • To contribute in the development of the tourism and industrial development of the state.
  • To link every household with the bank through Financial Inclusion and its vast Branch network.
  • Adoption of villages in the service area and KCC to all farmers.
  • To establish its incredible presence in the Uttarakhand state by providing employment opportunities to rural youth.