अध्यक्षीय सम्बोधन
आपका उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक, जिसने वर्तमान वर्ष में 10 वर्ष पूर्ण करते हुए रू 10,000 करोड़ व्यवसाय के ऑकड़े को प्राप्त किया है, समस्त ग्राहकों/हितधारकों तथा कार्मिकों के सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित करता है। हमारा बैंक राज्य के 19 लाख नागरिकों को अपनी 288 शाखाओं तथा 624 बैंक मित्रों के माध्यम से निर्बाध रूप से बैंकिग सेवायंे प्रदान कर रहा है तथा ग्राहक सेवा को सर्वोंपरि रखते हुए ग्राहकों की संख्या में निरन्तर वृद्धि कर रहा है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान बैंकिग सेवाओं को अधिक सुदृढ़ बनाने, सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक बैंकिग सेवायें प्रदान करने तथा ग्राहकों सेवा को बेहतर करने के दृष्टिगत बैंक द्वारा समस्त क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया गया है जिसमें से मुख्य बिन्दु निम्नवत हैंः
- आठ वर्ष पश्चात दो नई शाखाऐं(ब्यासी, नई टिहरी एवं पांच मंन्दिर, रूद्रपुर) खोली गई हैं।
- एक नये क्षेत्रीय कार्यालय, अल्मोड़ा हेतु लाइसेन्स प्राप्त किया गया है जोकि दिनांक 01.04.2023 से प्रभावी है।
अधिक जानिए....
-------Explore More-------
Our Vision & Mission
Uttam Bank of Uttarakhand
To make "Uttarakhand Gramin Bank" the "Uttam Bank" of Uttarakhand state by providing customer oriented services, maintaining transparency & excellence in banking, development oriented .Know More....